Tuesday, April 3, 2012

पहाड़ में बारिश, मैदान में तपिश


देहरादून, : पहाड़ में मौसम खुशगवार है तो मैदानी क्षेत्रों में तपिश की मार। मंगलवार को भी गढ़वाल एवं कुमाऊं के पर्वतीय इलाकों में हल्की वर्षा व बर्फबारी से ठंडक महसूस होने लगी है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में शहरों में सूरज की तपिश हलकान कर रही है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि राजधानी में ही अधिकतम पारा 35 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है, जबकि हरिद्वार व पंतनगर में यह 36 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच झूल रहा है। मौसम का जैसा मिजाज है, उसे देखते हुए बुधवार को भी इसमें तब्दीली के आसार नहीं हैं।
दो रोज पहले मौसम के करवट बदलने के साथ ही आसमान में बादलों की आवक हुई तो उम्मीद जगी कि राहत मिलेगी। लेकिन, यह राहत पर्वतीय इलाकों तक ही सिमटी हुई है। मंगलवार को ही टिहरी व रुद्रप्रयाग जनपदों के विभिन्न इलाकों में वर्षा एवं ओलावृष्टि हुई, जबकि गंगोत्री, यमुनोत्री में बर्फबारी समेत उत्तरकाशी के कई इलाकों में हल्की वर्षा मेघों ने दे डाली। वहीं, कुमाऊं मंडल में वहीं धारचूला, जौलजीवी, डीडीहाट, गंगोलीहाट, बेरीनाग, मदकोट, मुनस्यारी के साथ ही अल्मोड़ा व आसपास के इलाकों में वर्षा हुई। पिथौरागढ़, चंपावत क्षेत्र में तेज गरज के साथ हवाएं चलीं। कुछ स्थानों पर हल्की ओलावृष्टि भी हुई है।
इसके विपरीत सूबे के मैदानी इलाकों में सूरज की तपिश लगातार चढ़ते पारे के साथ हलकान करने लगी है। देहरादून में आंशिक रूप से बादलों की मौजूदगी के बावजूद तापमान 35 डिग्री सेल्सियस पार कर गया। वहीं हरिद्वार, पंतनगर समेत तराई -भाबर में बुरा हाल रहा। साथ ही धुंध भी बनी रही। उधर, मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। विभाग के मुताबिक सूबे में कहीं- कहीं विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा अथवा गरज के साथ वर्षा की संभावना है। राजधानी समेत अन्य क्षेत्रों में आंशिक रूप से बादल रहेंगे, लेकिन वर्षा की आस कम ही है। साथ ही धुंध भी छायी रहेगी।
मुख्य शहरों में तापमान
देहरादून 35.4
हरिद्वार 36.2
मसूरी 23.5
टिहरी 27.6
पंतनगर 36.0
मुक्तेश्वर 25.8

दून टाईगर्स की दहाड़ से सहमी रुड़की यंग्स

देहरादून, : दीपांकर की घातक गेंदबाजी और बल्लेबाजी की बदौलत दून टाइगर्स ने रुड़की यंग्स को 187 रन से हराकर चौथे आल इंडिया उत्तराखंड क्रिकेट कप के अगले दौर में जगह बनाई। दून टाइगर्स के दीपांकर को हरफनमौला प्रदर्शन के लिए मैन आफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
मंगलवार को रेंजर्स ग्राउंड में दून टाइगर्स क्रिकेट अकेडमी और रुड़की यंग्स के बीच मुकाबला हुआ। दून टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ओपनिंग करने उतरे संजीव ने सात छक्के और दो चौकों की मदद से 38 गेंद पर शानदार 61 रन बनाए। इसके बाद अरविंद सजवाण ने 38 गेंद पर 51 और शोभित ने 15 गेंद पर 44 रन की धुआंधार पारी खेली। दून टाइगर्स की ओर से दीपांकर ने 15 गेद पर 35 रन बनाए। पूरी टीम 33.1 ओवर में 318 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रुड़की यंग्स शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम की ओर से केवल लोकेश (21), इमरान (19), अजय (17) व मुजीब (16) ही दहाई का आंकड़ा छू सके। पूरी टीम 21.5 ओवर में 131 रन ही बना सकी। दून टाइगर्स की ओर से दीपांकर ने 31 रन देकर छह विकेट लिए। जबकि अरविंद सजवाण ने 19 रन देकर दो विकेट लिए।

अब मौसी बनकर स्कूल से मासूम का अपहरण

विकासनगर, : दून महिला अस्पताल से नवजात के अपहरण का मामला अभी खुला भी नहीं था कि मंगलवार को विकासनगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर से महिला ने बैंक कर्मी के चार साल के बेटे का अपहरण कर लिया। बच्चे की मौसी बनकर वह स्कूल आई और परिजनों के पहुंचने से पहले ही वहां से निकल गई। पुलिस ने आसपास के इलाकों में अपहृत बच्चे की तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। इधर, नाराज अभिभावकों ने स्कूल के प्रधानाचार्य और डाकपत्थर पुलिस चौकी का घेराव किया। स्कूल प्रबंधन की लापरवाही भी इस घटना में उजागर हुई है। अबोध बच्चे को अजनबी के साथ भेजने को लेकर स्कूल प्रबंधन पर अंगुली उठाई जा रही है। सप्ताहभर में बच्चे के अपहरण की यह दूसरी घटना है, आशंका जताई जा रही है कि ऐसा कोई गिरोह दून में सक्रिय है।
जानकारी के अनुसार, ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स की डाकपत्थर शाखा में कार्यरत विनोद कंडारी के चार वर्षीय पुत्र राजन कंडारी का सरस्वती शिशु विद्या मंदिर नेहरू मार्किट से मंगलवार सुबह अपहरण कर लिया गया। वह एलकेजी का छात्र है। सुबह साढ़े 10 बजे के करीब छुट्टी के वक्त लगभग 20-22 साल की एक युवती पहुंची, उसने स्कूल की आया सरिता को अपना परिचय बच्चे की मौसी के रूप में दिया। यह भी बताया कि वह दिल्ली से आई है। आरोप है कि बच्चे ने इस युवती को नहीं पहचाना फिर भी स्कूल स्टाफ ने बच्चा उसके हवाले कर दिया। पांच मिनट बाद स्कूल में तब अफरा-तफरी मची, जब अपहृत मासूम राजन की मां राधा उसे लेने वहां पहुंची। आया ने जब यह बताया कि बच्चे को उनकी बहन ले गयी है तो राधा के पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना पर सीओ पीसी आर्य व चौकी इंचार्ज विनोद राणा बच्चे की तलाश में निकले। कालेज स्टाफ ने अपने स्तर पर खोजबीन शुरू की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।
स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लोगों ने पहले प्रधानाचार्य नरेश कुमार पुंडीर व बाद में पुलिस चौकी का घेराव किया। सांकेतिक जाम भी लगाया। बच्चे का अपहरण व बढ़ते अपराधों से नाराज व्यापारियों ने विरोध स्वरूप बाजार बंद कर दिया। एसपी देहात जीसी ध्यानी ने डाकपत्थर पहुंच कर सीओ से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। समाचार लिखे जाने तक इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।

शोभायात्रा में बिखरेंगे लोक के रंग

देहरादून, : श्रीश्री बालाजी सेवा समिति की ओर से सात अप्रैल को दून में मेंहदीपुर बालाजी की भव्य भजन संध्या आयोजित होगी। हिंदू नेशनल स्कूल लक्ष्मणचौक में होने वाली इस संध्या में भजन गायक लखवीर सिंह लक्खा व मुकेश गोयल बालाजी महाराज का गुणगान करेंगे। समिति के मुख्य संयोजक अखिलेश अग्रवाल ने सोमवार को पत्रकारों को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बालाजी महाराज को छप्पन भोग व राज भोग लगाया जाएगा। इस मौके पर संरक्षक लालचंद शर्मा, अशोक मिश्रा, जितेंद्र विजन, अशोक नागपाल आदि मौजूद रहे।
ज्योत के दर्शनों को उमड़े श्रद्धालु
मेंहदीपुर राजस्थान से द्रोणनगरी पहुंची अखंड ज्योत सोमवार को शिवमंदिर विजय पार्क और नीलकंठेश्वर मंदिर खुड़बुड़ा पहुंची। इस दौरान भजन मंडली ने श्रीराम जी की सेना चली, हर-हर महादेव, जग में सुंदर हैं दो नाम, चाहे कृष्ण कहो या राम, बजरंग बाली मेरे घर आना, मेरे तन में बसे हैं राम, भजन प्रस्तुति से वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
बालाजी छह को करेंगे नगर परिक्रमा
श्री बालाजी महाराज की छह अप्रैल को निकलने वाली भव्य शोभायात्रा में भिलाई से आ रहा मां भद्रा अखाड़ा भी भाग लेगा। इसके अलावा संस्कृति विभाग की ओर से भी दो भव्य झांकियां भी इसमें शामिल की जा रही हैं। श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सेवादल के प्रवक्ता मनीष गुप्ता ने यह जानकारी दी।